अगर आपको परीक्षा के Question Paper में कुछ नहीं आए तो क्या लिखेंगे? कैसे पास करेंगे? कैसे फेल होने से बचेंगे? आपको परीक्षा में उस पेपर में कुछ भी नहीं आता या उस पेपर के कोई क्वेश्चन का आंसर नहीं आता तो कैसे आपलोग उसका Answer लिखेंगे. इस आर्टिकल पोस्ट में बताएं हैं, आप बस 5 मिनट टाइम देकर अच्छे से पढ़कर समझ लीजिये पूरी जानकारी को ……..
हम यहां पर कुछ Question Paper लेकर कुछ क्वेश्चन को उदाहरण के साथ समझाएंगे जैसे :-
Science Paper ke Question ka answer nahi pata To Ye likhen पूरा पढना — अच्छ मान लीजिए आपको Science (विज्ञान) के Question PAPER में कुछ नहीं आता. तो आप लोग क्या लिखेंगे? कैसे फेल होने से बचेंगे? समझिए यहां पर. मान लीजिए आपके परीक्षा के क्वेश्चन पेपर में विद्युत मोटर का क्या सिद्धांत है? पूछा गया है लेकिन आपको इसका आंसर कुछ भी नहीं आता है तो क्या लिखेंगे. सुनिए ध्यान से सबसे पहले तो आप लोग विद्युत मोटर रिलेटेड अपने क्वेश्चन पेपर के objectives में आ जाना है और खोजना है. अगर विद्युत मोटर रिलेटेड कोई क्वेश्चन मिल जाए तो उसका आंसर आप लोग इसके जगह पर दे सकते हैं. लेकिन अगर ऑब्जेक्टिव में विद्युत मोटर का क्या सिद्धांत है इससे रिलेटेड ऑब्जेक्टिव में नहीं मिला तब आपलोग को विद्युत मोटर का क्या सिद्धांत है यह जिस चैप्टर से पूछा गया है उस चैप्टर से कोई क्वेश्चन का आंसर याद है तो लिख देना है जो रिलेट करता हो |
इस क्वेश्चन से जैसे :- विद्युत मोटर का क्या सिद्धांत है इससे मिलता जुलता क्या हो सकता है? विद्युत मोटर का कार्य हो सकता है, विद्युत मोटर की परिभाषा हो सकता है, विद्युत जनित्र का कार्य हो सकता है, विद्युत जनित्र की परिभाषा हो सकता है, विद्युत मोटर के चैप्टर से जो भी क्वेश्चन आपको याद हो उस क्वेश्चन का आंसर लिख देना है, जैसे कि एक और उदाहरण देकर आपको हम समझते हैं मान लीजिए आपके परीक्षा के क्वेश्चन पेपर में पूछा गया है की दृष्टि दोष क्या है? यह कितने प्रकार के होते हैं? इनका निवारण कैसे किया जाता है? और यह क्वेश्चन 5 Marks के है लेकिन आपको इस क्वेश्चन का सही आंसर नहीं पता है. तो आप लोग इस क्वेश्चन से संबंधित आंसर लिख दीजिएगा जैसे यहां पर हम लिखकर दिखाते हैं, ध्यान से पढना
उत्तर :- निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए अवतल लेंस का उपयोग होता है, मानव नेत्र में उत्तल प्रकार का लेंस पाया जाता है, अवतल लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है तथा उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस भी कहा जाता है |
तो यहां पर देखिए आपलोग हमें भी इस क्वेश्चन का सही आंसर नहीं पता था लेकिन फिर भी मिलता-जुलता रिलेटेड लिख दिया तो एग्जामिनर इस पर नंबर देगा. इसी तरह आप भी जो क्वेश्चन का आंसर नहीं जानते रहेंगे तो मेरे जैसा मिला-जुला के लिखिएगा |
अगर आप सभी को बोर्ड परीक्षा की सबसे बेहतरीन तैयारी करनी हो तो youtube पर जाकर Mobile Par School CHANNEL को subscribe कर लो |